बिजनौर, जून 2 -- कोतवाली शहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली शहर निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चन्दन वर्मा पुत्र नीटू वर्मा निवासी कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली शहर ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर गलत कार्य किया। वर्ष 2023 में चन्दन वर्मा पीड़िता को घर ले जाकर तिलक जैसी रस्म भी करवायी व बाद में शादी के लिए मना कर दिया। आरोपी है कि दो दिन पूर्व चन्दन व उसके परिजन व दो तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात पीड़िता के घर में जबरन घुस आए और गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया व तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली शहर पुलिस ने आरोपी चन्दन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल उदयप्रताप ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...