मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बिलारी थाना क्षेत्र के एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले फैजान पुत्र समीम निवासी मुड़िया भीकन थाना बिलारी ने उसको अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान फैजान के द्वारा उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए गए और उसको ब्लैकमेल कर फैजान पीड़ित युवती से पैसे वसूल करता रहा। वहीं जब युवती में फैजान पर शादी का दबाव बनाया तब आरोपी उसको ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए शादी से इनका...