पीलीभीत, फरवरी 25 -- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी उपनिरीक्षक को गजरौला पुलिस ने जेल भेज दिया है। पीड़िता का मेडीकल कराने के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद पीड़िता के कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए गए हैं। पुलिस मुकदमे में नामजद किए गए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बागपत जिले के थाना अम्बेडकरनगर टटीरी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि मूल रूप से बागपत जिले के बसौली निवासी अंकित कुमार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर थाना गजरौला पुलिस ने आरोपी दरोगा अंकित,उसके भाई अनुज,पिंकू,उसकी मां और दोस्त प्रवीन और एक कांस्टेबल और एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गजरौला पुलिस ने आरोपी रिक्रूट उपनिरीक्षक अंकित कुमार को ...