जौनपुर, जनवरी 16 -- मुंगराबादशाहपुर। पांच साल से अधिक समय से शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पवांरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सराय बीका गांव निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर पांच साल से अधिक समय से शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाता रहा। इस बात की जानकारी माता पिता को तब हुई, जब मंगलवार की शाम को आरोपी विशाल चौरसिया मेरे घर से मेरा हाथ पकड़कर ले जाने लगा। घर वालों के विरोध करने पर वह धमकाते हुए कहने लगा कि कब तक रखवाली करोगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बुधवार को 10 बजे थाने पर आने के लिए कहा। बुधवार को थाने पर पहुंचे लेकिन विशाल चौरसिया थाना आ...