सहारनपुर, सितम्बर 6 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि 11 जुलाई को पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम केा लगाया गया था, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर का कहना है कि शनिवार को आरोपी झलकेश पुत्र सतपाल निवासी भौपतपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर को क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...