सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे न्यायालय पेश कर दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने विगत 14 नवंबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मेहरबान पुत्र मीरहसन गांव धतौली रांगड़ हाल निवासी गांव ताहरपुर थाना कोतवाली देहात निवासी मेहरबान पुत्र मीरहसन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने मुकदमे में वंचित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...