शाहजहांपुर, मई 1 -- पुवायां। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि, उसकी पुत्री को गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने उससे शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया और धमकी दी कि, यदि कहीं शिकायत की तो मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने पिता को दी जिसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विजय पुत्र सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...