बरेली, जुलाई 11 -- बहेड़ी, संवाददाता। विधवा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में एक विधवा महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। छह वर्ष के पुत्र के साथ बहेड़ी के मोहल्ला महादेवपुरम में रहती थी। रुद्रपुर सिडकुल में काम कर जीवन यापन करती थी। उसकी मुलाकात ललित निवासी ग्राम पनवडीया थाना बहेड़ी से हुई। युवक ने उत्तराखंड के एक मंदिर में शादी का दिखावा किया। और नगर के मोहल्ला महादेवपुरम में पति पत्नी रूप में रहने लगा। इस बीच ललित ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसके गर्भ ठहर गया तो ललित के घरवालों ने धोखे से उसका गर्भपात करा दिया।पुलिस ने महिला की तहरीर पर ललित पटेल पुत्र राकेश गंगवार निवासी पनवड़िया थाना शेरगढ़, नन्ही देवी ,पत्...