सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- बांसी। खेसरहा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि बखिरा थाना क्षेत्र के लेदवा श्रीपाल गांव निवासी इबरार उर्फ अबरार अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद के विरुद्ध एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में धारा 69, 352, 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज था। आरोपित को सोमवार को नवडीहवा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं खेसरहा क्षेत्र के बदुरगहना गांव निवासी बृज बिहारी उर्फ धीरज पुत्र भवानी शंकर के विरुद्ध एक नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में केस दर्ज था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...