रुडकी, मई 30 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर अपनी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तीन साल से एक युवक का उसकी छोटी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोप लगाया कि आरोपी युवक तीन साल से लगातार उसकी बहन के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। अब उसकी बहन ने युवक से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राशिद निवासी छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर जनपद हर...