रामपुर, दिसम्बर 3 -- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली स्वार पुलिस ने वांछित आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुंशीगंज तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला 21 नवंबर को दर्ज हुआ था। चौकी क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती ने नगर के मोहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-3 निवासी अभिषेक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, गर्भवती करने और बाद में शादी से इंकार करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विवेचना के दौरान पीड़िता के दर्ज बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर बीएनएस की धारा के साथ-साथ पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं शा...