कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- पश्चिमशरीरा इलाके की एक युवती ने 16 अक्तूबर 2025 को स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप लगाया था कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम हाल पता चिल्लीमल थाना सरधुआ जनपद चित्रकूट निवासी अरविंद तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुराचार किया। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में शादी का दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भी मनमानी करता रहा। मुकदमा लिखने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी हरीश तिवारी ने बताया कि लिखापढ़ी कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...