बिजनौर, दिसम्बर 11 -- बिजनौर। शहर कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। शहर कोतवाली के एक गांव निवासी युवती ने 28 नवंबर 2025 को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ग्राम शेखपुरा निवासी विकुल मलिक पुत्र ज्ञान सिंह ने उससे शादी का वादा किया, लेकिन बाद में धोखा देते हुए दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर शहर कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने गुरूवार को दबिश देकर आरोपी विकुल मलिक को उसके गांव शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि आरोपी विकुल मलिक का चालान कर दिया है। मामले की विवेचना जारी है। ...