संतकबीरनगर, जून 15 -- सेमरियावा। दुधारा पुलिस ने शनिवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया। मामले में पीड़िता ने मो0 आसिफ पुत्र सहाबुद्दीन निवासी महुआरी शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 13 जून को मुकदमा दर्ज किया था। थाना दुधारा के उप निरीक्षक नन्दू गौतम, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, मनीष कुमार यादव ने मामले में वांछित अभियुक्त मो. आसिफ को साफियाबाद के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...