गुमला, जुलाई 26 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात कराने के मामले में आरोपी घाघरा निवासी 28 वर्षीय अमित उरांव को गुमला महिला थाना की पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी अमित उरांव और पीड़िता के बीच पिछले कुछ वर्षों से बातचीत होती थी। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती गर्भवती हुई,तो उसका गर्भपात भी करवा दिया। बाद में जब पीड़िता ने शादी की बात की,तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने इसी वर्ष पांच मई को गुमला महिला थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उ...