रामपुर, अगस्त 27 -- टांडा। कोचिंग के दौरान हुई जान पहचान प्रेम संबंध में बदल गए। इसी दौरान शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के संग अवैध सम्बंध बना लिए ओर झोला छाप डाक्टर से दो माह का गर्भपात भी कराया । अब युवक शादी के लिए मना कर रहा है। परेशान युवती ने आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का कहना है कि कोचिंग के दौरान थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्ला नगर उर्फ तन्डोला निवासी अर्जुन से जान पहचान वर्ष 2020 में हो गई थी। इसी जान पहचान के चलते दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे। युवती का कहना है कि अर्जुन ने उसके परिवार बालों से यह कहते हुए आना जाना शुरू कर दिया था कि इसी से शादी करेगा। परिवार के लोगों ने उसकी बातों पर विश्वास करके कोई आपत्ति नहीं जताई। वर्ष 2020 से अनेकों बार युवक का युवती के घर आना ...