गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए एक व्यक्ति ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। अब आरोपी तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नोएडा में रहने वाली एक युवती करीब एक साल पहले कंप्यूटर साइंस से जुड़ा कोर्स ऑनलाइन ढूंढ़ रही थी। युवती ने बताया कि इसी दौरान सोशल मीडिया पर दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। खुद को इस क्षेत्र का पेशेवर पर बताते हुए मदद की पेशकश की। बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह उन्हें पसंद करता है और शादी करना चाहता है। दिसंबर 2024 में आरोपी उन्हें खोड़ा थानाक्षेत्र स्थित एक होटल में लाया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कहा कि वह उनसे शादी करेगा। इसी दौरान आरोपी ने निवेश नाम पर उनके तीन लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा उनके बैंक...