मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- पाकबड़ा। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती प्रेम में बदल गई, लेकिन युवक की बेवफाई ने युवती व उसके परिवार की सारी खुशियां तोड़ दीं। शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करने और कार्रवाई के डर से दो बार शादी तय होने के बाद भी मुकर गया। अब एसएसपी के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मुलाकात इंस्टाग्राम पर युवक से हुई थी। बातों-बातों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों मिलने-जुलने लगे। इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से करीब एक साल तक दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर थाने में पंचायत बैठी, जहां युवक व उसके परिजन शादी के लिए राजी हो गए। पहले 22 नवंबर की तारीख तय हुई, लेकिन बाद में युवक मुकर गया। दोबारा पं...