बलिया, जुलाई 5 -- बलिया। बांसडीह पुलिस ने डूहीमुसी निवासी दीपक गोंड उर्फ गोबर को गांव के चौराहे से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि एक किशोरी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच आरोपी के गांव में होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई शैलेन्द्र कुमार और सिपाह सूरज गिरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...