गोरखपुर, जून 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। आरोपी युवक एक युवती को शादी का झांसा देकर दस वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि एसआई रजनीश मिश्रा, कांस्टेबल दिनेश सिंह ने दर्ज केस में शत्रुघ्नपुर निवासी राजन गौड़ उर्फ उदयनरायण पुत्र स्व. महेश को शनिवार को तरकुलहा मोड़ से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार 10 वर्षों से रेप करता रहा। युवती जब शादी की बात करती थी तो उसे मारता-पीटता और जान माल की धमकी देता था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...