गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ होटल में दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटनास्थल शालीमार गार्डन क्षेत्र का होने के चलते मामले को यहां स्थानांतरित किया गया है। पीड़िता एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है। लगभग आठ महीने पहले दिल्ली के एक पार्क में शाहदरा के रहने वाले अरमान नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। कुछ ही समय में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। अरमान उसे इसी साल जुलाई में भोपुरा स्थित एक होटल में लाया था और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे काई बार होटल ले गया। इसके बाद उसे पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। अरमान ने शादी से इनकार कर द...