बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- बुलंदशहर। एक दलित युवती ने गांव बहलीमपुरा के युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी युवक द्वारा कई बार पीड़िता का शारीरिक शोषण किया गया। बाद में आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने नगर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब तीन साल पहले कोचिंग के लिए जाने के दौरान नगर के गांव बहलीमपुरा के एक युवक ने उनसे जान-पहचान बढ़ा ली और मोबाइल नंबर लेकर उनसे बातचीत करने लगा। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी करने का आश्वासन दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के अनुसार उसके द्वारा कई बार आरोपी युवक से श...