लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आये युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी का दबाव बनाने पर जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि पिहानी इलाके के निवासी सौरभ कुमार की रिश्तेदारी होने के चलते घर पर आता जाता था। इससे मेल जोल कर शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए पीड़िता के दबाव बनाने पर टालमटोल करने लगा था। पीड़िता ने अपने को ठगा महसूस समझकर अपनी मां के साथ उसके गांव पहुंच कर शादी की बात कही। इस पर उसने भूल जाने की बात कह कर जान से मार डालने की धमकी दी थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कर विवेचना सीओ अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है।

हिंदी ...