संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी करने का झांसा देकर थाना क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक पिछले तीन वर्ष से दुष्कर्म करता रहा। बीते दिनों शादी करने के नाम पर आरोपी युवक युवती को अपने घर भी ले गया। जहां शादी करने के बजाय परिजनों के साथ मिलकर युवती को जान से मार देने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर से खदेड़ दिया। अन्त में थक-हार कर पीड़ित युवती धनघटा थाने पहुंची, जहां आरोपी युवक समेत उसके परिजनों के विरूद्ध पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दे दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक समेत उसके परिजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसियारी गांव निवासी सुमित पु...