फतेहपुर, मई 12 -- थरियांव। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने गांव के ही एक युवक पर तीन सालों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने रविवार को थाने पहुंच शिकायती पत्र देकर बताया कि युवक के साथ वह तीन साल से रिलेशनशिप में थी। युवक उसके साथ शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा। दिल्ली में वह नौकरी करने गई तो वहां भी कमरे में आकर शोषण करता था और रुपये लेता था। पहले शादी के लिये तैयार था। लेकिन अब शादी के लिये कहो तो करने से मना कर दिया। युवक के घर वालों से शिकायत की तो वह उल्टा धमका रहे हैं, गाली गलौज मारपीट कर रहे हैं। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...