गया, अक्टूबर 23 -- बांकेबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की ने बांकेबाजार के एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि गर्भवती होने पर उसका दो बार गर्भपात कराया गया। तीसरी बार गर्भवती हो गई है। पेट में उसका छह माह का बच्चा पल रहा है, जब भी शादी करने की बात की तो सिर्फ आश्वासन देता रहा। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। लड़की ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित लड़की का डीएनए जांच के लिए मगध मेडिकल भेजा गया है। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि तीन साल पहले बांकेबाजार के मोहित खत्री से दोस्ती हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। शादी करने के नाम पर शारीरिक संबंध भी बनने लगे। जब भी शादी करने की बात करती तो कुछ दिन और ...