रामपुर, नवम्बर 10 -- चौकी क्षेत्र के एक गांव की तलाकशुदा महिला ने नगर निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाने और कई बार गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि करीब तीन वर्ष पहले उसकी जान-पहचान चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। पहले दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बन गए। आरोप है कि युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर उससे बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने अपने पति से तलाक ले लिया तब उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई लेकिन युवक ने हर बार उसे गर्भपात कराने पर मज...