उन्नाव, अक्टूबर 9 -- हसनगंज। तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हसनगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक, सात साल पहले विवाह हुआ था। पति से विवाद और फिर तलाक होने के बाद से अपनी मां के साथ अलग रहती है। तीन बच्चे हैं। तलाक के कुछ दिन मोहान निवासी प्रिन्स पुत्र शिवपाल मिला। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं तो उसने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर वह इधर-उधर होटलों मे ले जाता था। इस दौरान उसने शारीरिक शोषण भी किया। प्रिंस के बाद फोटो और वीडियो है। उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शादी करने से साफ इनकार कर दिया। जबक...