बरेली, जून 20 -- शादी की बात करने पहुंचे पिता से मांगे पांच लाख शाही, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ लमकन निवासी मोनिश शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा। युवती जब भी शादी को कहती आरोपी कुछ समय बाद शादी करने का आश्वासन देकर टाल देता। एक सप्ताह पहले युवती ने मोनिश के घर जाकर शादी का दवाब बनाया। मोनिश ने शादी से इंकार कर दिया। युवती के परिजनों को मामले की जानकारी हुई। पिता शादी की बात करने आरोपी के घर गए । मोनिश और उसके परिजनों ने कारोबार करने को दहेज में पांच लाख रुपये व बुलेट की मांग की। पिता ने असर्थता जताई तो आरोपियों ने शादी को मना कर गाली गलौज की। शिकायत पर जान से मारने व अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मोनिस, अकील अहमद, शकील अहमद, सईद अहमद, रईस अहमद, असगरी, रूबी व फिज...