अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के इलाके में शादी का झांसा देकर छात्रा से युवक ने शारीरिक संबंध बना लिए। अब वह शादी से मुकर गया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। जवां थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती शहर के कालेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। करीब छह साल पहले उसकी मुलाकात इलाके के ही एक युवक से हो गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। आरोप है कि इसी बीच युवक उसे किशनपुर स्थित एक मकान पर बुलाकर ले गया। वहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। अब युवती ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया। युवक का परिजनों ने रिश्ता दूसरी युवती से तय कर दिया। यह बात युवती को पता चली तो विरोध करना शुरू क...