रांची, जनवरी 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड में रहने वाली 19 साल की छात्रा के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर मो आयुमान खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि आरोपी ने पहले मेडिकल की तैयारी कर रही सूचक के साथ मित्रता की। इसके बाद उसने प्यार का इजहार करने के साथ शादी का वायदा भी किया। शादी करने के झांसा देकर संबंध बनाया। इसके बाद उसने सूचक का मोबाइल फोन ब्लॉक कर दिया। यही नहीं उसने पीड़िता का इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप भी लॉक कर दिया। इसके बाद से उसके मोबाइल फोन पर पीड़िता का संपर्क नहीं हुआ। झांसा देकर यौन शोषण करने का अहसास होने पर सूचक ने थाना में मामले की लिखित जानकारी दी। केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हि...