गिरडीह, जून 17 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। शादी का झांसा देकर पिछले छह वर्षों से एक युवती के साथ यौन शोषण करनेवाले आरोपी मो. अफा आलम को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 94/2025 की धारा 69 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मो अफा आलम को नामजद किया गया है। पीड़िता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि युवक और युवती दोनों फिटकोरिया पंचायत के एक गांव के रहनेवाले हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी करने का झांसा देकर वर्ष 2019 से लेकर 2025 तक यौन शोषण किया गया। कहा कि इस बीच उसकी उससे ऑडियो और वीडियो कॉल पर बातचीत भी होती थी। शादी का दबाव बनाने पर युवक द...