मेरठ, सितम्बर 21 -- टीपीनगर क्षेत्र निवासी तलाकशुदा महिला ने क्षेत्र के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर छह साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी एक बार उसका गर्भपात भी करा चुका है। अब महिला दोबारा गर्भवती हुई तो युवक उसे छोड़कर भाग गया। शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। महिला ने बताया कि उसका सात साल से पति से विवाद चल रहा था। छह साल पहले उसकी मुलाकात टीपीनगर के युवक से हुई। उसने शादी का झांसा देकर महिला को प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है महिला के साथ संबंध बनाकर वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर महिला और उसके पति का तलाक करा दिया। महिला प्रेमी के साथ टीपीनगर क्षेत्र में रहने लगी। महिला गर्भवती हुई तो युवक और उसके परिजनों ने गर्भपात करा दिया। पीड़िता फिर से दो माह की गर्भवती है। इसके ...