कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी इलाके की एक युवती से शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने करीब चार साल तक दरिंदगी की। बाद में पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी इलाके की 21 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी युवक करीब चार वर्ष पहले उसके संपर्क में आया। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद आरोपी युवक ने शादी का झांसा दिया और यौन उत्पीड़न करने लगा। इधर बीच पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया और यह कहा कि शादी के बाद ही शारीरिक संबंध बनाएगी तो आरोपी वादे से मुकर गया। आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी दी। साथ ही शादी करने से साफ मना कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने मंगलवार को म...