चित्रकूट, दिसम्बर 12 -- चित्रकूट। संवाददाता शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने पर कोर्ट के आदेश पर मऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के करीह निवासी राम प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि 10 जून को चकौर निवासी गनेश अपने साले बिहारी व ससुर चिरौजीलाल निवासी बरहुला थाना अतरौला जिला रीवा मप्र के साथ उसके बेटे की सगाई के लिए आए थे। इसके बाद उन लोगों ने जाकर लड़की देखी और शादी तय कर दी। उस दौरान उन लोगों ने नौ जुलाई को लड़की पक्ष के यहां नकदी के साथ कुछ गहने, कपड़े आदि दिए थे। इसके बाद 29 सितबंर को उसके ही गांव में दूसरे लड़के के साथ शादी तय करने लगे। जानकारी पर उसने लड़की को दी गई सामग्री वापस मांगने पहुंचे तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाने में अवगत कराने पर कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर कोर्ट जाना पड़ा। थाना पुलिस का कहना है कि कोर्ट क...