बस्ती, अप्रैल 25 -- पैकोलिया। थानाक्षेत्र के एक गांव की करीब 15 वर्षीय दलित किशोरी से युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि मुइली गांव निवासी अमर उसकी बेटी से करीब एक वर्ष से बातचीत करता था। शादी के झांसे में लेकर बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो अपशब्द कहते जान-माल की धमकी भी दिया। हालांकि वह अनुसूचित जाति की है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया है कि आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व दलित उत्पीड़न एक्ट का केस दर्ज कर विवेचना सीओ हर्रैया संजय सिंह के पास भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...