गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर के चकरपुर गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में मां ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी शनिवार को अचानक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला युवक उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर और बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को शादी का लालच दिया और उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर किया। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग क...