महाराजगंज, अगस्त 10 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को एक युवक ने शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी की मां ने बताया है कि बीते 20 जुलाई को एक युवक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर उसके घर से भगा ले गया। उसे तीन दिनों तक रिश्तेदारी में रखने के बाद युवक उसे नेपाल ले गया। नेपाल के नवलपरासी जिले के गोबरहिया नामक स्थान पर वह यह कहकर छोड़ दिया कि वह पैसे की जुगाड़ में जा रहा है। उसके बाद किशोरी नेपाल में अपने एक रिश्तेदार के घर जाकर पूरी बात बताई और रिश्तेदार उसके परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि किशोरी को भगाए जाने के आरोप में आरोपी आकाश निवासी निचलौल के खिलाफ ...