महाराजगंज, अप्रैल 30 -- निचलौल। निचलौल कस्बा निवासिनी एक किशोरी को एक युवक शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी की मां ने बताया है कि कुछ दिन पहले एक युवक शाम के समय उसके घर आया और उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया। उसकी खोजबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर रोहित नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...