संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित किशोरी का वहला-फुसलाकर बगल के गांव निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया। अपहृता के परिजन आरोपी युवक के घर बेटी के बारे में पूछताछ करने पहुंचे तो आरोपी की मां मारपीट पर उतारू हो गई। परिजनों ने आरोपी युवक समेत उसकी मां के विरुद्ध पुलिस को लिखित प्रार्थनापत्र दिया जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला ने बताया कि थाना क्षेत्र के अतरौलिया गांव निवासी अयान अंसारी पुत्र मो. खालिद उर्फ राजू नामक युवक उसकी बेटी को मौका पाकर बेटी को अकेला देख उससे हमेशा बातचीत करने का प्रयास करता था। उसकी इस हरकत को देखकर उसने आरोपी युवक को काफ...