कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 16 साल की बेटी को पड़ोसी युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने-जुलने पर पहरा लगा दिया। किशोरी के कहीं आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई। तमाम बंदिशों के बावजूद 22 दिसंबर को शादी का झांसा देकर आरोपी पीड़ित की बेटी को अगवा कर ले गया। मामले की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...