फिरोजाबाद, जून 30 -- थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिरसागंज क्षेत्र के एक गांव की युवती शिकोहाबाद क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए पर रहती है। युवती का कहना है कि उसकी बीते चार-पांच वर्ष से सौरभ यादव निवासी विशनपुर कुरावली जिला मैनपुरी से दोस्ती है। युवती का कहना है कि उसके प्रेमी का उसके कमरे पर आना जाना था। इस दौरान दोनों आपस में प्रेम करने लगे। आरोप है कि प्रेमी सौरभ ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...