अमरोहा, जनवरी 28 -- शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। आरोपी बाद में शादी करने से मुकर गया और पीड़िता के साथ मारपीट भी की। एसपी के आदेश पर आरोपी व उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि दो साल पहले गांव आशिकपुरा मजरा आजमपुर निवासी रोहित के साथ उसकी जान पहचान हुई थी। इस बीच रोहित ने उसके साथ शादी करने का झांसा देते हुए यौन उत्पीड़न किया। बाद में जब पीड़िता ने रोहित पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। बीती 14 दिसंबर को युवती जब अपने गांव जा रही थी तो रास्ते में रोहित समेत गांव आशिकपुरा निवासी अरविंद, गांव डींगरा निवासी दिनेश, व बिजनौर जिले के बास्टा निवासी बंटी ने उसके साथ मारपीट की। उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों...