अमरोहा, अगस्त 18 -- शादी का झांसा देकर युवती संग दो वर्ष तक बलात्कार किया। वह गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात करा दिया। युवती व उसकी मां ने शादी के लिए कहा तो आरोपी व उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए जाने से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र की गांव निवासी विधवा महिला की पुत्री को गांव निवास युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर वह उससे दो वर्ष तक बलात्कार करता रहा। इस दौरान युवती गर्भवती हुई तो जबरन उसका गर्भपात करा दिया। युवती व उसकी मां ने आरोपी व उसके परिजनों से शादी के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी। थाना अध्यक्ष कुमरेश त्यागी ने बताया...