मैनपुरी, अगस्त 20 -- एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में आयी युवती की मुलाकात एक युवक से हो गई। युवक फोन पर बाते करने लगा और युवती से दोस्ती कर ली। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात कही तो नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही गई। अब युवक की आर्मी में नौकरी लग गई लेकिन शादी नहीं कर रहा। पीड़िता की तहरीर पर एलाऊ पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एलाऊ थाने में तहरीर देकर शिकायत की कि चार साल पहले वह लेखराजपुर रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गई थी। जहां एलाऊ थाना खेत्र के ग्राम गाड़ीवार निवासी प्रतीक यादव पुत्र गजराज सिंह से उसकी मुलाकात हुई। प्रतीक ने उससे दोस्ती कर ली और शादी करने का ...