कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- सैनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि पड़ोसी युवक से करीब चार साल से उसकी दोस्ती थी। इस दौरान शादी का झांसा देकर कई बार उसने यौन शोषण किया। सप्ताह भर पहले पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी वादे से मुकर गया। गाली-गलौज करते हुए उसने अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। इससे परेशान पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...