बलरामपुर, नवम्बर 27 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम ने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त अरबाज पुत्र हैदर अली उर्फ जन्नू को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया गया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि अभियुक्त अरबाज को ग्राम बक्सरिया झगरूआ पुल से हिरासत में लिया गया। उसके बाद विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके विरूद्ध पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पहले से ही दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...