महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता करीब छह माह की गर्भवती है और न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़िता के अनुसार गांव के ही दूसरे वर्ग के युवक ने उसको झांसे में लेकर संबंध बनाया। उसकी शादी होने के बाद भी अपने साथ चलने का दबाव बनाया और एक माह पूर्व ससुराल से भगा ले गया। बताया कि इस दौरान उसको दिल्ली, महराजगंज और रिश्तेदारों के घरों में रखा। लेकिन उसे छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने रोते-बिलखते अपनी आपबीती मायके पहुंचकर सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने चौक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि जब उसने पंचायत में आरोपी के बच्चे की मां बनने की बात कही तो परिजनों ने पंचायत कर दोनों को साथ रहने पर सहमति जताई थी। थानाध्यक्...