फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। शादी का झांसा देकर कर 24 वर्षीय एक युवक ने अपनी उम्र से बड़ी 29 वर्षीय महिला के साथ करीब एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए और अब फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 29 वर्षीय एक महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पहली शादी हो चुकी है और उसके पति ने उसे छोड़ा हुआ है। करीब 1 साल पहले उसके मौसा की जानकारी शोएब अली से थी। जिसकर वह उसके संबंध में आया और वह उससे बातचीत करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि शोएब अली ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया और 1 नवंबर 2024 से लेकर 18 सितंबर 2025 तक वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । अब जब उसने शादी के लिए कहा तो वह फरार हो गया पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच...