महाराजगंज, जून 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने सिद्धार्थनगर जिले के भीटिया गांव निवासी युवक पर दो साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। कहा कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो मुकर गया और अब बात करना भी बंद कर दिया है। युवती के अनुसार वह जब उसके घर पहुंची तो घरवालों ने शादी कराने का वादा करके वापस लौटा दिया। जब निर्धारित तिथि छह जून को युवती के भाई ने युवक के परिवार वालों से सगाई का दिन रखने के लिए आने को कहा तो लोगों ने इनकार कर दिया। इस घटना के बाद युवती ने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर दे कर उक्त युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई ...